जगदलपुर
बस्तर महाराजा कमल चंद भंजदेव के निवास स्थान पहुंचे संचार मंत्री देवु सिंह चौहान
जगदलपुर,19 अप्रैल। प्रदेश के विभिन्न आकांक्षी जिलों में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति व क्रियान्वयन का अवलोकन हेतु केंद्रीय मंत्रियों के प्रदेश प्रवास के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले में माननीय देवु सिंह चौहान केंद्रीय संचार राज्य मंत्री भारत सरकार का आगमन हुआ।
इस प्रवास के दौरान आज जगदलपुर राजमहल में उनकी अगवानी का अवसर मिला जहां राजमाता साहेब की उपस्थिति में अनेक सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई.
इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, डॉ सुभाऊ कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, रूप सिंह मंडावी,संजय पांडे, जितेंद्र साहू, नवीन ठाकुर, संग्राम सिंह राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।