भाजपा ने पूछा सवाल – आरोपियों की गिरफ्तारी कब?,क्या उत्तरप्रदेश की घटनाओं पर 50 लाख देने वाली कांग्रेस बस्तर की बेटी को मुआवजा देगी
बाकेल व कोंगेरा की अन्य बंधक युवतियों को छुड़ाने की मांग
जगदलपुर,22 जुलाई। रोजगार की तलाश में हैदराबाद गई आदिवासी युवती कविता कश्यप की मौत का मामला भाजपा लगातार कांग्रेस व स्थानीय विधायक चंदन कश्यप व सांसद के मौन पर सवाल उठा रही है।
शनिवार को भानपुरी मुख्य चौक में नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप एवं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का पुतला जलाया गया आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा घटना के सप्ताह बीत जाने बावजूद आदिवासी समाज कि बेटी को न्याय नही मिला जिम्मेदार विधायक सांसद पुरे मामले में मौन साधे हुए है बाकेल घटना की आरोपी अब तक पुलिस के पकड़ से बाहर है,नही ही कांग्रेस सरकार ने पीढ़ित परिजनों के लिये कोई मुआवजा राशि की घोषणा की गई।
भाजपा नेता सन्तोष बघेल ने कहा आदिवासी बेटियों के न्याय की लड़ाई भाजपा लड़ेगी कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी है नारायणपुर विधानसभा के बाकेल व कोंगेरा की अन्य आदिवासी युवतियां बंधक हैं उन्हें दलालों के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सुपुर्द करें।
जिप सदस्य निर्देश दीवान व खितेश मौर्य ने कहा कांग्रेस सरकार छग के पैसो को उत्तरप्रदेश की घटनाओं पर 50 लाख मुआवजा राशि दिया था अब स्थानीय बेटियों की मौत पर विधायक सांसद कब तक मौन रहेंगे आगे श्री मौर्य ने कहा जब तक परिजनों को उचित मुआवजा व आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही नही होती भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा यदि कार्यवाही नही हुई तो आगामी दिनों में विधायक निवास घेराव व चक्काजाम किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।