शहर के सूर्या कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओ को हॉस्टल से निकाला.. जाने वजह ?
सूर्या नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन ने ,शुल्क न अदा करने की बात कह छात्राओं को हॉस्टल से निकाला ,छात्राओं ने दिखाई अदा की पूरी शुल्क की पावती
जगदलपुर,21 मार्च । नगर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज जिसका नाम सूर्या कॉलेज की कुछ छात्राएं ,देर शाम कलेक्ट्रेट पहुंची थी ,छात्राएं काफी परेशान और घबराई हुई थी ,जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि कॉलेज प्रबंधन ने इन छात्राओं को हॉस्टल से निकाल दिया है ।*
कारण पूछने पर छात्राओं ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें कॉलेज की फीस नहीं अदा करने की बात कह कर कॉलेज से निकाल दिया ,जबकि छात्राओं का दावा है कि उन्होंने कॉलेज की पूरी फीस अदा कर दी थी ।
देर शाम सूर्या कॉलेज प्रबंधन द्वारा हॉस्टल से निकाले जाने के छात्राएं न्याय की आस और सूर्या कॉलेज प्रबंधन की शिकायत करने जिलाधीश से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंची थी ।
छात्राओं ने अपने दावे को प्रमाणित करने सूर्या कॉलेज की वो रसीद भी दिखाई जिसमे पूरे 1 लाख 8 हजार रूपये रकम अदा की गई है ये स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।
मामले में कॉलेज प्रबंधन का पक्ष आना शेष है ।