जगदलपुर,2 जनवरी। बहु प्रतीक्षित मांग प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति उपरांत पदस्थापना हेतु काउंसलिंग शासकीय जगतु महारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में शांति पूर्वक संपन्न हुआ।
बस्तर जिला में सहायक शिक्षकों के लिए साल 2024 का आखिरी सप्ताह सुखद रहा इसके लिए सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बस्तर के जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे के नेतृत्व में लंबे समय से पदोन्नति के लिए मांग चल रहा था जो अंततः सफल रहा । संघ द्वारा श्रीमान बी आर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को पदोन्नति हेतु पुष्प गुच्छ भेंट एवं मिठाई खिला कर धन्यवाद दिया गया।
जिसमें जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे, जिला सचिव गणेश्वर नायक, जिला कार्यकारी अध्यक्ष एस एन सिदार, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर बंधैया, एस एस जॉन,दिनेश नाग,टीकम ठाकुर,अशोक जुर्री,कमल बेसरा,जय सिदार,राजेंद्र पानीग्राही आदि साथी उपस्थित थे।