थाना प्रभारिओं का हुआ स्थानांतरण, नगरनार प्रभारी पहुंचे लाइन
जगदलपुर,17 मार्च। शहर के थानों में पुलिस विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाई करते हुए थाना प्रभारियों के स्थानांतरण कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि इस बड़ी कार्यवाई से विभाग में हलचल मच गयी है. वहीँ, थाना प्रभारी भी इस आदेश को लेकर काफी असमंजस में है. शासकीय विभागों में स्थानांतरण तो आम बात है, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि एक साथ सभी थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है.
पुलिस के आला-अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विगत कई दिनों से विभाग में इस स्थानांतरण से सम्बंधित बैठकों का दौर जारी था. आखिरकार लंबी दौर के बाद अब फैसला आ चुका है. जारी आदेश के मुताबिक, कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू को परपा, बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा को कोतवाली और परपा थाना प्रभारी धनञ्जय सिन्हा को एक बार फिर बोधघाट की कमान सौंपी गयी है. वहीँ नगरनार थाना प्रभारी को लाइन भेज दिया गया है. अब इस बात की पुष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है कि नगरनार में किसे प्रभार दिया जाना है.
मामले में जानकारी देते हुए अति. पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा ने बताया कि इस स्थानांतरण से निश्चित ही क्षेत्र में अपराध की दर में कमी आएगी. वहीँ, होली को देखते हुए यह लंबित फैसला अधिकारियों द्वारा लिया गया है.
बुरा ना मानो होली है..….
Happy holi our family