पाकिस्तानी रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 178 रुपया पहुचां.
बढ़ती महंगाई दर और ख़ाली होते विदेशी मुद्रा भंडार से जूझ रहे पाकिस्तान का रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड स्तर पर कमज़ोर हो गया है. शुक्रवार को पाकिस्तनी रुपया 0.06% गिरकर 177.71 प्रति डॉलर हो गया.
डॉलर की बढ़ती मांग और पर्याप्त आपूर्ति की कमी के कारण पाकिस्तानी रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर को भी पार कर गया.
टॉपलाइन सिक्यॉरिटीज की ओर से किए गए एक सर्वे के अनुसार,वित्तीय बाज़ार के 43% प्रतिभागियों का मानना है कि वित्तीय साल 2022 के अंत तक पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुक़ाबले 180-185 तक गिर जाएगा.
पाकिस्तानी रुपया पिछले सात महीने से लागातार कमज़ोर हो रहा है. इस साल 14 मई को रुपया में बीते 22 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई जब ये 152.27 रुपए प्रति डॉलर हो गया. अब तक इसमें 16.7 फ़ीसदी (यानी 25.44 रुपये) की गिरावट आई है.
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के जारी आँकड़ों से पता चला है कि एक जुलाई,2021 से शुरू हुए चालू वित्त वर्ष से पाकिस्तानी रुपया 12.80% यानी 20.17 रुपए तक की गिरा है.
बीते शनिवार को सऊदी अरब से पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर का क़र्ज़ दिया था. यह क़र्ज़ सऊदी से मिलने वाला आर्थिक पैकेज का हिस्सा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पिछले महीने 24 तारीख़ को कहा था कि उनके पास मुल्क को चलाने के लिए पैसे नहीं हैं और क़र्ज़ बढ़ता जा रहा है.
इमरान ख़ान ने कहा था, ”हमारी सबसे बड़ी समस्या यह है कि अपने मुल्क को चलाने के लिए उतना पैसा नहीं है. इसकी वजह से हम क़र्ज़ लेते हैं.’