T 20 वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड से हारा अफगानिस्तान,भारत की उम्मीदें खत्म.
खेल,7 नवंबर। भारत टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के हारने की स्थिति में ही आगे बढ़ सकता था. न्यू़ज़ीलैंड ने अफ़ग़ान टीम को हराकर अब सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके.
नजीबुल्लाह जादरान एक छोर से रन बनाते रहे और दूसरी तरफ़ से विकेट करते रहे. जादरान ने अकेले ही 73 बन बनाए जबकि अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम निर्धारित बीस ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ़ 124 रन ही बना सकी.
टी-20 के लिहाज़ से इस मामूली स्कोर को न्यूज़ीलैंड की टीम ने सिर्फ़ दो विकेट खोकर 11 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.
पीछा कर रही न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर डेरिल मिचेल सिर्फ़ 17 रन बनाकर चौथे ओवर में ही आउट हो गए थे. मार्टिन गुप्टिल भी 28 रन बनाकर राशिद ख़ान की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन दो विकेट गिरने के बाद न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया.
विलियमसन 40 और कॉनवे 36 रन बनाकर नाबाद रहे. डेवॉन कॉनवे और केन विलियम्सन ने 56 गेंदों पर 68 रन की नाबाद साझेदारी की.
इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशीद ख़ान ने विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. वो टी-20 मुक़ाबलों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज़ बन गए हैं.