अन्तर्राष्ट्रीय
ज़ेलेंस्की ने कहा- मैं पुतिन से बात के लिए तैयार, मगर रखी ये शर्त
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने बताया कि वेरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधे बात करने के लिए तैयार है लेकिन इसमें कोई मध्यस्थ नहीं होगा.
ज़ेलेंस्की ने इतालवी टीवी चैनल राय 1 को कहा कि वे केवल पुतिन के साथ बात करेंगे और ये “बातचीत की शर्तों पर होगी ना की अल्टीमेटम की शर्तों पर”.
उन्होंने कहा कि बातचीत करने के लिए पहला कदम तब बढ़ेगा जब रूस यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुला लेगा.
उन्होंने कहा कि क्रूरता, दमन के जितने अधिक मामले सामने आएंगे जैसा कि रूस बुका, बोरड्यांका या मारियुपोल में कर रहा है, रूस के साथ किसी भी बातचीत के लिए उन्हें उतनी ही मुश्किल होगी.
यूक्रेन और रूस ने 29 मार्च से आमने-सामने बातचीत नहीं की है और मॉस्को के मुख्य वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा है कि शांति वार्ता दूर से हो रही थी.