छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर

सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने किया सामुहिक रक्तदान.

बजरंग दल का रक्तदान...

जगदलपुर,7 जुलाई। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत महारानी अस्पताल जगदलपुर में सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया, जो समाज के प्रति उनकी सेवा और सहयोग की भावना को दर्शाता है।

कार्यक्रम में विभाग मंत्री रवि ब्रह्माचारी, बजरंग दल विभाग प्रमुख सिकंदर कश्यप, विशेष समर्क प्रमुख योगेंद्र कौशिक, जिलाध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, जिला मंत्री अमन शर्मा, जिला सेवा विभाग प्रमुख अनिल अग्रवाल, जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, जिला गौ रक्षा संवर्धन प्रमुख विष्णु ठाकुर, बस्तर प्रखंड अध्यक्ष विवेक शुक्ला, नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, नगर संयोजक भवानी सिंह चौहान, नगर सह विधार्थी प्रमुख पवन राजा, सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख अभिषेक, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम सिंह, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख सुदेश, शत्रुघ्न, सुंदर, तमिस, अमन, अंशु, अंशुल, जशवंत, काशी कुंदन सहित कई प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के इस प्रयास की सराहना की जानी चाहिए और हमें भी ऐसे आयोजनों में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!