पीएम मोदी से मिलकर क्या ईरान के विदेश मंत्री ने नूपुर शर्मा का मामला उठाया?
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात के बाद ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है, “भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और भारतीय अधिकारियों से मिलकर ख़ुशी हुई.”
उन्होंने कहा, “ईरान और भारत ने धर्मों और इस्लामिक पवित्रता का सम्मान करने पर सहमति जताई है और साथ ही बाँटने वाले बयानों से दूर रहने की आवश्यकता पर सहमति जताई है.”
उन्होंने कहा, “ईरान और भारत अपने रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
इससे पूर्व भारत दौरे पर आए ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वालों के ख़िलाफ़ भारत सरकार की कार्रवाई से ईरान संतुष्ट है.
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह बुधवार सुबह तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुँचे हैं.
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब बीजेपी के दो प्रवक्ताओं की पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के कारण भारत सरकार मुस्लिम देशों की नाराज़गी झेल रही है. हालाँकि बीजेपी ने अपने दोनों प्रवक्ताओं को पार्टी से निकाल दिया है.