महारानी अस्पताल में हमर लैब का उद्घाटन…मरीजों को मिलेगी सुविधा.
जगदलपुर,1 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर जिला रायपुर के निर्देश पर एक नवंबर को महारानी अस्पताल में हमर लैब का उद्घाटन लखेश्वर बघेल अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवम विधायक बस्तर विधानसभा क्षेत्र बस्तर की अध्यक्षता में किया गया।
क्या है हमर लैब ?
हमर लैब एक हेल्थ लैब है, जहाँ जांच से संबंधित समस्त संसाधनों का उपयोग एक स्थान पर करते हुये गुणवत्तापूर्ण जांच सेवाएं मरीजो को उपलब्ध करायी जायेगी, हमर लैब में Clinical Pathology, Hermatology & Scrology, Biochemistry एवं Microbiology अंतर्गत कुल 114 विभिन्न प्रकार की जांच की जायेगी, जिसके अंतर्गत Hematology की कुल 13 जाँच Pathology की कुल 13 जांच, Biochemistry की कुल 42 जाँच Serology की कुल 8 एवं Microbiology की 2 जांच के अनुसार कुल pele सेवाये में उपलब्ध है।
इस दौरान मौजूद रहे..
उक्त कार्यक्रम मे सफीरा साहू नगरपालिका निगम, सभापति नगर निगम कविता साहू, रजत बसल कलेक्टर जिला बस्तर, अपर कलेक्टर, महारानी अस्पताल एवं जिला सिविल सर्जन मुख्य अस्पताल जगदलपुर चिकित्सक/अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।