जगदलपुर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो भ्रामक…..बस्तर आईजी की अपील झूठे ऑडियो पर विश्वास ना करे…
बस्तर,9 नवंबर। सोशल मीडिया में लिंगनपल्ली में बीते दिन हुई घटना के संबंध में दो जवानों के बींच हो रही कथित बातचीत का एक ऑडियो वाइरल हो रहा है।
इस ऑडियो में जो भ्रामक तथ्य फैलाये जा रहे हैं, जैसे पार्टी के दौरान 17 जवानों का घायल होना बताया जा रहा है। यह तथ्य पूर्णतः गलत हैं।
इस घटना में 4 जवानों की मृत्यु और 3 जवान घायल हैं। इसके अन्य कोई भी जवान इस घटना में घायल नहीं हुआ है। यह घटना उस समय हुई जब जवान अपने बैरक में सो रहे थे तथा अब तक की पुलिस जाँच से किसी प्रकार के पार्टी का होना नहीं पाया गया है।
आप सभी से अपील है कि इस तरह के भ्रामक और झूंठे ऑडियो पर विश्वास ना करें और ना ही आगे फॉरवर्ड करें। अफवाह फैलाने पर कानूनी कार्यवाही का भी प्रावधान है।