धनतेरस एवं दीपोत्सव पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं.
जगदलपुर,1 नवंबर । विधायक जगदलपुर एवम् छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव (नगरीय निकाय तथा श्रम विभाग) रेखचन्द जैन ने जगदलपुर, बस्तर सहित राज्य के सभी लोगों को धनतेरस और दीपोत्सव पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राज्य के विकास तथा छत्तीसगढ़ के लोगों की सुख शांति और समृद्धि की कामना की है।
जगदलपुर विधायक तथा संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कामना की है कि दीपावली का यह महापर्व सभी के जीवन में उजियारा लाए। श्री जैन ने कहा कि मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के विकास और जनता के हर वर्ग की खुशहाली के लिए निरंतर काम कर रही है।
दीपावली के पहले किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त1510 करोड़81 लाख और गोधन न्याय योजना के तहत राशि का भुगतान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों और ग्रामीण जनता की दीवाली की खुशी दोगुनी कर दी है।
संसदीय सचिव श्री जैन ने कहा कि हमारी सरकार सभी लोगों की बेहतरी के प्रयास कर रही है। आइए हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ विकास का दीप प्रज्ज्वलित करें।