3 मामले 7 आरोपी और लाखों रुपये ठगी करने वालों पर कोतवाली पुलिस का कसा शिकंजा, सभी गिरफ्तार
फोन के माध्यम से ऑनलाइन जॉब, घर को परेशानी, बाइक डीलरशिप का दिया था झांसा
जगदलपुर,14 जून। कोतवाली पुलिस ने फोन के द्वारा ठगी करने वाले 3 मामलों में 7 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की, इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल के साथ ही डेबिट कार्ड, बैंक पासबुक व 10 लाख रुपये से अधिक के ठगी मामलों का खुलासा किया है।
मामले के बारें में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पहला मामला नवंबर 2021 में पथरागुड़ा निवासी कौसर फातिमा को फोन के माध्यम से बताया गया कि घर में पूजा पाठ करने से घर में चल रही परेशानी दूर हो जाएगी, जिसके बाद महिला ने अपने पास रखे 87 हजार 100 रुपये आरोपी के खाते में डाल दिये, जिसके कुछ दिन बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया, पुलिस ने इस मामले में एक टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा, जहाँ राजस्थान के ग्राम झुझनु निवासी राजेश भार्गव 23 वर्ष व उसके साथी संदीप भार्गव 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, उनके पास से 3 नग मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
वही दूसरा मामला भी नवंबर 2021 का है, जहाँ प्रार्थी नदीम खान निवासी जगदलपुर को फोन के माध्यम से बताया कि सेकेंड हैंड कार बेचने की बात सामने आई, जिसके बाद प्रार्थी ने 1 लाख 19 हजार 250 रुपये मध्यप्रदेश के उपरौली निवासी संतोष साकेत 34 वर्ष के खाते में डाल दिया, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस को आरोपी के पास से 1 नग मोबाईल, 1 डेबिट कार्ड व 1 बैंक पासबुक भी जब्त किया गया।
वही तीसरा मामला भी नवंबर 2021 का है, जहां नयापारा निवासी प्रार्थी वैभव गोयल को ऑनलाइन जॉब के काम करने के नाम पर गौरव कुमार 24 वर्ष निवासी नवादा बिहार व गुलशन कुमार 28 वर्ष निवासी बिहार को प्रार्थी से 2 लाख 83 हजार 996 रुपये ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया, जबकि फरवरी 2021 में प्रार्थी सुमीत जैन निवासी सदर वार्ड को आरोपी राहुल कुमार बिहार शेखपुरा व दीपक पासवान 19 वर्ष नालंदा बिहार के द्वारा बाइक डीलरशिप दिलाने के नाम पर 6 लाख 3 हजार 5 सौ रुपये ठग लिए थे, कोतवाली पुलिस ने तीनों मामलों के 7 आरोपी के साथ ही 9 मोबाईल फोन, डेबिट कार्ड व बैंक पासबुक के अलावा 10 लाख 93 हजार 350 रुपये की ठगी करने वाले अभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।