छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर

कांग्रेस के स्वर्णिम अध्यक्षीय कार्यकाल के रचियता व अब तक के सबसे सफल जिलाअध्यक्ष राजीव शर्मा ने जाहिर की आलाकमान से कार्यमुक्त होने की इच्छा

जगदलपुर,29 जुलाई। सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार वर्तमान शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आगामी कार्यकाल में अपने आपको संघठन से कार्यमुक्त करने की इच्छा जाहिर की है।उन्होंने हाईकमान से काफी समय पूर्व भी यह निवेदन किया था हालांकि उस दौरान परिस्थितियों को देखते हुए हुए उन्हें पद पर रहने के लिए निर्देशित किया गया था। अब फिर वही इच्छा उन्होंने जाहिर की है।

सुनते है की श्री शर्मा ने आलाकमान से कहा की जिन दायित्वों को लेकर उन्हें यह कमान सौपी गई थी उसका निर्वहन उन्होंने पूर्ण रूप से कर लिया है। अब किसी अन्य को यह दायित्व प्रदान किया जाए

गौरतलब है श्री शर्मा 2014 में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल संभाला था और लंबे समय से जीत की राह ढूंढ रही पार्टी की झोली में महापौर की सीट डाली ,उसके बाद जीत का कारवां को बढ़ाते हुए लगातार 2018 में विधानसभा चुनाव में पूरी सीट ,उसके बाद लोकसभा एवं नगरनिगम चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ महापौर और सभापति कांग्रेस का बनाया एवं जनपद में भी कांग्रेस का परचम लहराया साथ ही संगठनात्मक गतिविधियो को भी एक नई दिशा प्रदान उच्च शिखर तक पहुंचाते हुए बस्तर के दिग्गज नेता के रूप अपनी मजबूत पहचान बनाई है

Credit – vd

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!