रायपुर, 1 जून। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित, जानी-मानी हस्तियां सैकड़ों लोगों के साथ आज दोपहर 12 बजे एकात्म परिसर में भाजपा प्रवेश करेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार अनुज शर्मा भी शामिल
हैं ।
अनुज 2008 के चुनावों के वक्त भी शामिल होने की खबरें आईं थी। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से टल गया। वैसे अनुज वैचारिक रूप से भाजपा के
काफी करीब रहे हैं।
पार्टी में प्रवेश के बाद उन्हें भाटापारा से टिकट का दावेदार माना जा रहा है। वे वहां के मूल निवासी भी हैं। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वरिष्ठ नेता, विधायक
बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।