जगदलपुर
शहर की स्थिति का जायजा लेने आला अधिकारियों समेत सड़क पर उतरे नगर पुलिस अधीक्षक.
जगदलपुर,29 अक्टूबर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के साथ कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू व यातायात पुलिस स्टाफ आज शाम को नया बस स्ट्रैंड से पैदल शहर निरीक्षक में निकले, जहाँ सड़को पर वाहनों को खड़ा करने से हो रहे जाम को देखते हुए स्टेडियम के सामने खड़ी सडक के किनारे बस का चालान काटा गया व अन्य राज्य से आये लोगों को नजदिकी थाना में पहले एंट्री कराने को कहाँ गया।
साथ ही यातायात बाधित नही करने की समझाईस दी गई
जानकारी के अनुसार कुछ रोज पुर्व ही आईपीएस अधिकारी ने नगर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करने के बाद से रोजाना शाम को शहर को बेहतर व व्यवस्थित बनाए जाने के सके उद्देश्य से शहर के भ्रमण पर निकल जाता है।