कखनार में रहने वाले मिस्त्री का मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रात को करीब 10 बजे लेकर निकला युवक, गले में है चोट के निशान
जगदलपुर,6 फरवरी । परपा थाना क्षेत्र के ग्राम काडीपारा कखनार में रहने वाले मिस्त्री का शव घर से कुछ दूरी में आज सुबह परिजनों ने देखा, जिसकी सूचना परपा पुलिस को दिया गया, वही परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को वहां पर फेंका गया है, पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया गया है,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मृतक सुखलाल के चाचा बोटीराम व मायाराम ने बताया कि मृतक सुखलाल 37 वर्ष पेशे से मिस्त्री का काम करता था, उसकी एक 14 वर्ष की बेटी सुबती के अलावा परिवार के साथ रहता था, 5 फरवरी की बीती रात 10 बजे गाँव का ही एक युवक उसे बुलाकर अपने साथ ले गया, उसके बाद युवक रात को लौटा ही नही, सुबह करीब 7 बजे के लगभग गाँव के कुछ युवकों ने सुखलाल का शव घर से 100 मीटर दूर एक डबरी के पास देखा,
जिसके बाद परिजनों को सूचना दिया गया, मृतक के शव को देखने से गले में चोट के निशान थे, वही घास में काफी खून भी था, घटनास्थल में एक लाल रंग की बाइक भी गिरा हुआ था, परिजनों ने शव को देखने के बाद हत्या की आशंका जताई, वही पुलिस ने शव का पीएम करने के लिए भी मेकाज ले आई, इन सबके अलावा जिस युवक के साथ मृतक गया हुआ था, वह भी गायब होने की सूचना दी जा रही है,
शव मिलने की बात पर परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई है, जांच शुरू कर दिया गया है, पीएम के बाद ही पता चलेगा कि हत्या है या कुछ और, फिलहाल मामले की जांच चल रही है, और लोगों से पूछताछ भी की जा रही है,