छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर

शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने एक तरफा हो रहे उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण को लेकर कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन सौंपा.

जगदलपुर,28 नवंबर। आज बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कॉंग्रेस के पदाधिकारी व वार्डवासियों द्वारा नेशनल हाईवे 30 खड़गघाट, प्रवीर वार्ड में हो रहे एक तरफा उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण का पुनः सर्वे कर प्रवीर वार्ड में छतिग्रस्त होने से बचाने व पीड़ित परिवार को मुवावजा देने हेतु कलेक्टर बस्तर एस हरीश को ज्ञापन सौंपा गया.

शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया, की एन.एच.30 से खड़कघाट मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा अवैध निर्माण किये जाने के संबंध में धारा 322, 323 के तहत मकान खाली कर (प्रवीरवार्ड क.01) लगभग 20 से 25 परिवारों को अंतिम नोटिस देकर घर से बेघर किया जा रहा है।

जबकि सरकार को पुलिया निर्माण हेतु सड़क के दोनो ओर पूर्व व पश्चिम में सर्वे कर कराया जाना था किंतु सिर्फ पूर्व में किया जा रहा है सरकार को पश्चिम में भी अतिक्रमण किया जाना चाहिए जिससे वार्डवासियों का नुकसान कम हो ,उक्त समय में वर्तमान स्थल पर यह परिवार लगभग 40 से 60 वर्ष पूर्व से निवासरत है और राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत वर्ष 1998 में 30 वर्षीय पट्टा प्राप्त यह परिवार जीवन यापन कर रहे है साथ ही उसी जगह पर यह पीड़ित परिवार ने एक-एक पूंजी अर्जित कर 5 से 10 वर्ष पूर्व पक्का मकान का निर्माण करवाया है।जिसका नगर पालिक निगम के द्वारा मकान का निर्धारित शुल्क (संपति कर) प्रतिवर्ष भूगतान किया भी जा रहा है.

जबकि पुल निर्माण का सर्वे सड़क के एक तरफ से किया गया है जो बेहद संदेहास्पद है,यदि दोनों ओर निर्माणाधीन मकान को देखते हुए सर्वे किया जाता तो वार्डवासियों का मकान क्षतिग्रस्त नहीं होता। वर्तमान में पूर्व दिशा में उच्चस्तरीय पुल के अलावा सड़क व नाली का निर्माण किया जा रहा है, पुल की दूसरी ओर सड़क व नाली निर्माण की वजह से पक्के मकानों को अधिक नुकसान हो रहा है।अगर पूर्व दिशा के घरों को तोड़कर सड़क, नाली बनाया जा रहा है जिसकी आवश्यकता पीड़ित परिवार सड़क, नाली की आवश्यकता नहीं है। जिससे की पीड़ित परिवार द्वारा मेहनत से निर्माण किया गया मकान को सुरक्षित रखा जा सके.

श्री मौर्य ने कलेक्टर बस्तर को ज्ञापन के माध्यम से ईस विषय को अवगत कराकर निवेदन कर कहा, कि पीड़ित परिवारों को कम नुकसान हो इसके लिए संबंधित विभाग को पुनः सर्वे कराए जाने आदेशित किया जाए साथ ही पुल निर्माण में बाधित मकान का इंजीनियर से मूल्यांकन कराकर उचित मुआवजा व रहने के लिए आवास दिलवाने का प्रयास किया जाए, ताकि वह अपना जीवन यापन कर सकें।अतः कॉंग्रेस पार्टी व वार्ड के पीड़ित परिवार के सदस्य हृदयदिल से सदैव आपके आभारी रहेंगे।जिस पर कलेक्टर बस्तर एस हरीश ने इस मामले पर सकारात्मक हल निकाल निजात दिलाने की बात कही.

इस दौरान रविशंकर तिवारी,उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,एडवोकेट संकल्प दुबे,प्रभारी महामंत्री ज़ाहिद हुसैन, अनुराग महतो सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!