जगदलपुर

कमल चंद्र भंजदेव ने किया डॉक्टरों का अभिवादन.

जगदलपुर,23 अक्टूबर। शहर के अटल बिहारी वार्ड शक्ति केंद्र में भाजपा नगर मंडल के द्वारा देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन सफलतापूर्वक लग जाने पर देश के डॉक्टर के साथ-साथ जगदलपुर वैक्सीनेशन सेंटर पर डाक्टर एवं नर्सो का सम्मान किया गया और दोनों डोज वेक्सिनेशन वालो का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूपमें उपस्थित कमल चंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश जब मुसीबतों का सामना कर रहा था तब हमारे सामने डॉक्टर और उनकी पूरी टीम इस जीवन रक्षक दवा को हर एक जनता को अपनी जान जोखिम डालते हुए वैक्सीनेशन के अभियान को सफलता पूर्वक चला रहे थे, ना उन्हें अपने घर जाने को समय था ना ही सोने का समय था ना ही खाने का समय था फिर भी वह आम जनता के लिए 24 घंटे तैयार रहते थे।

मैं ऐसे सभी डॉक्टर और सभी स्टाफ का धन्यवाद करता हूं मैंने भी वैक्सीन की दोनों डोज लगाया है और कहीं ना कहीं मैं आज यह भी कहता हूं कि अभी कोरोना का आज समाप्त नहीं हुआ है और अभी हमें और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है मैंने बस्तर दशहरा की सभी रस्मो में हिस्सा लिया और बस्तर दशहरा समाप्ति के बाद मैंने सर्वप्रथम अपना कोरोना जांच करवाया मेरा रिपोर्ट नेगेटिव है।

कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल महामंत्री आर्येन्द्र सिंह आर्य द्वारा किया गया और आभार रोशन झा के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित आयुष्मान हॉस्पिटल धरमपुरा के डॉक्टर स्टाफ वहां पर उपस्थित नागरिक गण वार्ड वासी और उनके साथ अतुल सिंम्हा शशि पाठक गणेश काले योगेश शुक्ला प्रेम यादव परितोष मंडल सतीश बाजपाई सूर्य भूषण सिंह आनंद झा शिरीष मिश्रा भावेश यदु ओमी सिंह आईटी सेल से मयंक नैथानी पांडे जी संदीप मिश्रा एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!