जगदलपुर

संसदीय सचिव ने किया अति संवेदनशील सूदूर वनांचल के सात ग्रामों में 4 करोड़ 40 लाख रुपए से अधिक के नल-जल योजनाओं का शिलान्यास किया।

जगदलपुर,29 नवंबर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के सूदूर वनांचल के नेतानार क्षेत्र के सात ग्राम पंचायत नेतानार,पराली , छोटे बोदल,बड़े मुरमा , छोटे मुरमा,सिडमूड, एवं कैकागढ में चार करोड़ चालीस लाख छप्पन हजार रुपए के रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना के कार्यों का भूमिपूजन किया।

।ग्राम पंचायत नेतानार में 1 करोड़ 53 लाख 97 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 8 नग पावर पंप 4 नग सोलर पंप 10000 लीटर टैंक 10,229 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिससे 422 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी,ग्राम पंचायत पराली में 50 लाख रुपए की लागत से 2 नग सोलर पंप 2000 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिससे 82 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत छोटे बोदल में 23 लाख 57 हजार रुपए की लागत से निर्मित 1 नग सोलर पंप 750 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिससे 38 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

ग्राम पाइप लाइन बिछाने का कार्य पंचायत बड़े मुरमा में 68 लाख 83 हजार रुपए की लागत से निर्मित 1 नग पावर पंप , क्लोरिनेशन कक्ष, टंकी निर्माण 60 किलो लीटर, 3810 मीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य जिससे 282 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत छोटे मुरमा में 36 लाख 42 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पावर पंप 1 नग, क्लोरिनेशन कक्ष, टंकी निर्माण 40 किलो लीटर, पाइप लाइन बिछाने का कार्य 485 मीटर जिससे 106 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत सिडमूड में 36 लाख 04 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष,टंकी निर्माण 55 किलो लीटर , पाइप लाइन बिछाने का काम 3233 मीटर जिससे की 278 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी, ग्राम पंचायत कैकागढ में 44 लाख 73 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का काम 582 मीटर जिससे की 173 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है जल ही जीवन है और शुद्ध पेयजल से बहुत सी बिमारी से बचा जा सकता है पिछली सरकारों ने जहां लोग नदी नालों झरिया का पानी पीने को विवश थे वहीं हमारी सरकार अब नेतानार और बड़े बोदल जैसे संवेदनशील सूदूर वनांचल में भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य एवं ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल शहर महामंत्री हेमु उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा , वरिष्ठ पत्रकार विकास दुग्गड, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल,ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सुनील दास, सांसद प्रतिनिधि कमल सेठिया, विनोद सेठिया,जलंधर नाग,विजय बिसाइ,घनस्याम महापात्र नेतानार सरपंच सुकरा नाग,उप सरपंच आयतु राम,रामा नाग,रायधर नाग, सरपंच बड़े बोदल गंगाराम नाग ,उप सरपंच रामधर नाग ,कवाली कला सरपंच जुगधर नाग ,उप सरपंच अमल बैस ,शंकर नाग सरपंच बड़े मुरमा मनधर कश्यप उप सरपंच धर्मेन्द्र सेठिया वरिष्ठ नेता राधा मोहन दास सिडमूड सरपंच हरिबंधू नाग  उप सरपंच दयमंती कैकागढ सरपंच सोनमती समेत जल जीवन मिशन के सहायक अभियंता श्री जैन एवं पंचायत प्रतिनिधियों समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!