जरा ध्यान से पढ़िएगा..आखिर करम बर्दाश्त क्यों किये जा रहे?
संपादकीय,19 अक्टूबर। जमकर पढ़ाई करो, आईएएस या आईपीएस बन जाओ। न देश दुनिया की समझ, न अपने आसपास के लोगों के साथ संवेदना के साथ बर्ताव। महासमुंद के विधायक रहे विमल चोपड़ा को चोटें इतनी मारक लगी कि वे सुप्रीम कोर्ट से उनके खिलाफ एफआईआर का आदेश ले आये।
ऐसे अफसर भी देवदूत की तरह एक जिले के पुलिस प्रधान बनकर बैठे थे। रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर में इन्होंने किस तमीज के साथ वृद्धों, पत्रकारों, समाजसेवियों से बर्ताव किया है- यह एक सर्च करिये गूगल पर मिल जायेगा।
अब नारायणपुर जिला, जहां वे कल तक एसपी थे वहां, जैसा कहा गया है उन्होंने अपने ड्राइवर को ही पीट दिया, गाड़ी की ठीक धुलाई नहीं की थी।
अच्छा हुआ कि राज्य सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और उनको हटाकर पुलिस मुख्यालय भेज दिया। अब इतनी ही अपेक्षा हो सकती है कि उदय किरण आगे सबक लें, ऐसी ख़बरें न आयें, कुछ अच्छे कामों के लिये जाने जायें।
Cedit-vd