दिल्ली

राहुल गाँधी ने बताया वो प्रधानमंत्री बनते ही पहला काम क्या करेंगे?

दिल्ली,7 नवम्बर। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार सुबह एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह ये बताते दिख रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री बनकर सबसे पहला काम क्या करेंगे.

बता दें कि राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने इस बार दिवाली कन्याकुमारी के सेंट जोसेफ़ मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ मनाई है.

राहुल गांधी ने इस साल की शुरुआत में तमिलनाडु चुनाव के लिए प्रचार करते हुए इस स्कूल का दौरा किया था.

इस दौरान राहुल गांधी ने इसी स्कूल में पुश-अप चैलेंज स्वीकार किया था.

‘प्रधानमंत्री बनने’ वाले सवाल का जवाब

स्कूल से जुड़े लोगों के साथ मीटिंग पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है.

उन्होंने लिखा है, “कन्याकुमारी के मुलागुमूडु में स्थित सेंट जोसेफ़ हायर सेकेंडरी स्कूल के दोस्तों के साथ डिनर और बातचीत की. इनके यहां आने से दिवाली और भी ख़ास बन गयी. संस्कृतियों का ये मिलन ही हमारे देश की सबसे बड़ी ताक़त है और हमें इसे संरक्षित करना चाहिए.”

लेकिन इसी दौरान एक शख़्स ने उनसे पूछा कि अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो उनकी सरकार का पहला काम क्या होगा.

इसके बाद राहुल गांधी ने बिना हिचके हुए कहा कि वह महिला आरक्षण देंगे.

इसके साथ ही वीडियो में एक मौके पर राहुल गांधी ये कहते हुए नज़र आए कि वह अपने बच्चे को विनम्रता सिखाएंगे क्योंकि विनम्रता से आपको समझ मिलती है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!