छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर

निर्वाचन आयोग ने तय किया चुनावी खर्चा… इतने लाख खर्च कर सकेगा प्रत्याशी.

जगदलपुर,10 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग की चुनावी घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लग चुकी है…वही निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रूपए तक खर्च कर सकता है. प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी के लिए ब्लॉक स्तर के अलावा जिला स्तर पर भी अलग-अलग टीम का गठन किया जाएगा, जो प्रत्याशियों के खर्चों का सत्यापन करेगी. गड़बड़ी पाए जाने पर चुनाव आयोग जांच के बाद उक्त प्रत्याशी पर कड़ी कार्रवाई हो सकती हैं. संदेह होने पर प्रारंभिक तौर पर प्रत्याशी को नोटिस जारी किया जाएगा.

बैठकी में खर्चा

कुर्सियां (प्लास्टिक) प्रति नग – 10 रुपए

सोफा (सिंगल सीट) प्रति नगजी-150 रुपए

सोफा (डबल सीट) प्रति नग – 400रुपए

सोफा (थ्री सीट) प्रति नग – 450 रुपए

वीआईपी कुर्सी प्रति नग – 500 रुपए

आलमारी प्रति नग – 100 रुपए

गद्दा प्रति नग – 30

महाराजा कुर्सी प्रति नग- 60

सभाओं में खर्चा

पंडाल वाटरप्रूफ (15×15) वर्ग फुट प्रति नग – 12 रुपए

पंडाल सादा (15×15) वर्ग फुट प्रति नग – 350 रुपए

कनात (10×15 फीट) प्रति नग- 100 रूपये

1.5 फीट तक ऊंचा मंच (ट्रस वाला) प्रति वर्ग फुट – 18 रुपए

30 फीट तक ऊंचा मंच (ट्रस वाला) प्रति वर्ग फुट – 25 रुपए

4.5 फीट तक ऊंचा मंच (ट्रस वाला) प्रति वर्ग फुट – 32 रुपए

खाने में कितना खर्च

भोजन जनरल थाली (5 खंड) प्रति थाली – 120 रूपये

भोजन नॉर्मल थाली (5 खंड) प्रति थाली -150 रूपये

स्पेशल थाली (8 बाक्स) – 200 रूपये

केशर लस्सी (200 एमएल) – 30 रूपये

पेपर पैक फ्रूटी (200 एमएल) –  110 रूपये

शरबत (प्रति गिलास) – 15 रूपये

समोसा/कचौड़ी/आलूगुंडा (प्रति नग)- 10 रूपये

समोसा (प्रति प्लेट) – 20 रूपये

बड़ा (प्रति प्लेट) -20 रूपये

दोसा (मसाला) प्रति प्लेट- 40 रुपए

निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में होगा कार्य

भारत निर्वाचन आयोग ने व्यवस्थाओं को पहले से पुख्ता कर  लिया हैं. प्रत्याशियों की ओर से दाखिल किए जाने वाले खर्चे के सत्यापन के लिए व्यय समिति होगी और प्रत्यक्ष तौर पर निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में कार्य करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!