जनहित के मुद्दों पर बस्तर कलेक्टर जल्द ले निर्णय – संकल्प दुबे।
जगदलपुर, 6 जुलाई। शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प दुबे प्रदेश महामंत्री जनता कांग्रेस ने बस्तर जिले में नये कलेक्टर के पदभार ग्रहण करने पर उन्हें शुभकामनायें देते हुए विज्ञाप्ति के माध्यम से कहा की नये बस्तर कलेक्टर के आने से इस बात की उम्मीद और अपेक्षा भी है कि, नये कलेक्टर बस्तर जिले में श्रम कानूनों, पर्यावरण कानून एवं पर्यावरण प्रदूषण, अवैध खनिज खनन, जिले के मेडिकल कॉलेज की मूलभूत सुविधाऐं एवं मेडिकल कॉलेज की स्थिति एवं सुधार जैसे विभिन्न जनहित के मुद्दों पर ध्यान देंगे।
जिले के मेडिकल कॉलेज में विगत कई वर्षों से कैम्पस के छात्रों द्वारा शहरवासियों एवं मरीजों के परिजनों के साथ हो रही हिंसक घटनाओं एवं मारपीट को अंकुश लगाने हेतु मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अधीक्षक को अध्ययनरत् छात्रों एवं जूनियर डॉक्टरों को संयम एवं अनुशासन में रखने का निर्देश देंगे। जिले में लगातार यह देखने को मिलता है कि, निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारतों में बस्तर के श्रमिक बगैर किसी मौलिक सुरक्षा एवं सुरक्षा संशाधनों के काम करते नज़र आते हैं।
ऐसी स्थिति में कहीं ना कहीं श्रमिकों के अधिकारों, उनकी सुरक्षा एवं श्रम कानूनों का उल्लंघन होता है, जिस पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जनहित में बनाये गये विभिन्न कानूनों एवं नियमों का भी सक्ती से पालन किये जाने की आवश्यकता है। उम्मीद है कि, उपरोक्त समस्त विषयों पर बस्तर कलेक्टर गंभीरता से विचार करेंगे तथा जनहित के मामलों पर त्वरित कार्यवाही एवं निराकरण करने का अपना दायित्व निभायेंगें।