प्रेक्षकों का जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत
जगदलपुर 19 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2023 हेतु जिला बस्तर के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 85-बस्तर (अजजा) 86- जगदलपुर, 87-चित्रकोट (अजजा) के लिए सामान्य व व्यय निर्वाचन प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-85 बस्तर के लिए आरएच ठाकरे (7587016494), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-86 जगदलपुर के लिए सुब्रत गुप्ता (7587016495), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 चित्रकोट के लिए सुदेश कुमार मोखटा (7587016496), व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन (7587016498) और सुरक्षा व्यवस्था प्रेक्षक क्ले खोंगसाई को दायित्व दिया गया है।
निर्वाचन हेतु पहुँचे प्रेक्षकों का गुरुवार को सर्किट हाउस में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश बघेल भी उपस्थित थे।