बस्तर जिले में 1396 हितग्राहियों को मिली बेरोजगारी भत्ता की राशि
जगदलपुर,30 अप्रैल। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राशि का वितरण किया गया। इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग एक लाख 27 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इसमें आज लगभग 67 हजार पात्र हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि खातों में हस्तांरित किया गया। मुख्यमंत्री ने जिलों से पात्र हितग्राहियों चर्चा की और सभी हितग्राही को जल्द रोजगार प्राप्त हो ऐसी कामना मुख्यमंत्री ने की।
कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम में संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी, रोजगार अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पात्र हितग्राही भी उपस्थित थे।