बड़ी खबर : मुंबई से जगदलपुर पहुंचा अधिकारी पाया गया कोरोना पॉजीटिव.
जगदलपुर,3 नवंबर। मुबई से एनएमडीसी जगदलपुर दौरे पर आया अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव.
29 नवंबर को महारानी अस्पताल के पास कराया था एंटीजन टेस्ट।
एंटीजन रिपोर्ट आई निगेटिव जबकि आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
29 नवंबर को नवी मुंबई से जगदलपुर एनएमडीसी के दौरे पर आया इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव आया, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि नवी मुंबई से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर एनएमडीसी के एक कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक कार्यो के चलते जगदलपुर आये, जहां इस बात को बताया गया कि जब तक कोरोना टेस्ट नही हो जाता, तबतक अंदर जाने नही दिया जाएगा, जिसके बाद इंजीनियर ने महारानी अस्पताल के बगल में हो रहे कोरोना जांच में अपना टेस्ट कराया, जहां एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया, वहां के कर्मचारियों ने उसी सैम्पल से आरटीपीसीआर टेस्ट करने की बात कही, रिपोर्ट मोबाइल में आने की बात कही गई, 2 दिन के बाद इंजीनियर 1 व 2 दिसंबर को एनएमडीसी के अंदर दौरा भी किया, जिसके बाद अचानक उनका रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया, जहां से उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट करते हुए उपचार किया जा रहा है,