जगदलपुर,6 जुलाई। छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के दरभा में पोस्टेड BEO राजेश उपाध्याय के घर ACB की रेड
पड़ी है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत
पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उनके घर
पहुंची है। सुबह से ही छापामार की कार्रवाई
चल रही है। ACB की टीम सारे दस्तावेज
खंगाल रही है। घर के बाहर फोर्स को तैनात
किया गया है।
ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) के प्रभारी SP
युलेंडन यॉर्क ने बताया कि, आय से अधिक
संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। इसी
के आधार पर BEO (ब्लॉक एजुकेशन
ऑफिसर) के धरमपुरा मार्ग पर स्थित घर में
रेड की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि,
कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी दी
जाएगी।