सुकमा,6 जुलाई। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रेस जारी करते हुए वर्तमान कांग्रेस सरकार के उपर आरोप लगाते हुए बेरोजगारों के साथ कांग्रेस सरकार ने अन्याय किया है।
विगत दिन सहायक शिक्षक परीक्षा 10 जून को व्यापम के द्वारा किया गया. जिसमें 1,46,176 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया। लेकिन जब 2 जुलाई को सहायक शिक्षक परीक्षा का नतीजा सामने आया। जिसमें 1,46,275 अभ्यर्थी बताया गया।
ये छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है। पीएससी का परीक्षा के तरह और अपने-अपने चहेते लोगों को नियुक्ति कर रही है।
बड़ा सवाल यह है कि बगैर परीक्षा दिए 99 अभ्यर्थी कहा से पहुंचे। नेता और अधिकारीयो की मिलीभगत से ही व्यापम परीक्षा को बड़ा घोटाला किया गया।
आप सभी शिक्षित युवा बेरोजगारों ये देख लो,जान लो और पहचान लो ये कांग्रेस की भूपेश सरकार हमारे हक अधिकारो को मार रही है।
हमारी मांग यह हैं,कि इस व्यापम घोटाला की सीबीआई से जांच कर दोषियों पर कठोर दण्डनात्मक कारवाई की जानी चाहिए.