जगदलपुर

धान खरीदी किसानों का सबसे बड़ा त्यौहार इसमें लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी धान खरीदी सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य – रेखचन्द


जगदलपुर,2 दिसम्बर। संसदीय सचिव/विधायक रेखचन्द जैन ने धान खरीदी के आज दूसरे दिन अपने विधानसभा के अतिसंवेदनशील क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर किसानों से रूबरू हुए और सरकार से मिलने वाली योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही, उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने इस खास मौके पर किसानों को नई सौगात भी दी है उन्हें पुराने बारदाने के अब ₹18 की जगह ₹25 दिए जाएंगे श्री जैन ने कहा कि इस वर्ष लगभग 105 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी होने का अनुमान है केंद्र सरकार बारदाने नहीं दे रही।

इसलिए संकट आएगा, राज्य सरकार इससे निपटने में सक्षम है जल्द ही बारदाने के संकट को खत्म कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि धान खरीदी किसानों का सबसे बड़ा त्यौहार है यह इस राज्य के किसानों के लिए सौभाग्य की बात है देश के किसी भी राज्य में ₹2500 प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी नहीं हो रही है समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को अपने बारदाने में धान लाने की छूट राज्य शासन द्वारा दी गई है स्वयं के बारदाने में लाए गए धान की खरीदी के साथ उन्हें पुराने बारदाने के बदले में पहले ₹18 का भुगतान होना था लेकिन राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर इसे बढ़ाकर ₹25 कर दिया गया है।

श्री जैन ने कहा कि धान खरीदी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत ना आए यह सुनिश्चित होना चाहिए तथा धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, श्री जैन ने धान खरीदी केंद्रों के संबंधित अधिकारियों से धान बेचने आए गरीब किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी या तकलीफ ना हो इस पर ध्यान देते समुचित व्यवस्था करने की बात कही।


यह रहे मौजूद.


ब्लॉक अध्यक्षद्वय नीलूराम नाग,वीरेंद्र साहनी जिला महामंत्री अनवर खान,हेमू उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि महादेव नाग, गागरू राम,जयदेव नाग,जनपद सदस्य सोनमती नाग, तुलाराम नाग,सरपंच धनमति नाग, खगुराम सेठिया,बलराम कश्यप,सोनारू नाग,कमल साय,अनिल सिंह,लक्ष्मण कश्यप,लच्छु दादा,कमलू राम,दयालु रॉय, बोनो राम मौर्य,श्याम सुंदर,खेनु जयसवाल, सखाराम, बलीराम, श्याम सुंदर, तुलाराम नाग,डोमु कश्यप, मानुराम नाग,रामु यादव, मनोहर सेठिया, राजकुमार सेठिया, गोंचु नाग, नुक्कू राम,लालू राम,सोनारू राम, सोमारू,मनसिंग ठाकुर, हरिराम,रामेश्वर,लम्बोदर सेठिया,सोनधर कश्यप, श्रीमती कलावती,प्रेमबति, लक्ष्मण ठाकुर, बस्तर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा,सहकारिता विभाग के विपणन अधिकारी आर बी सिंग, उपपंजीयक विनोद बुनकर, सहायक पंजीयक डीए ध्रुव, सहकारी निरीक्षक रविभूषण राव, विस्तार अधिकारी एसएस कुजूर,समिति प्रबंधक तुलसीराम सेठिया सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!