By शुभम तिवारी
दरभा,4 जुलाई । जगदलपुर।दरभा ब्लॉक के संकुल केंद्र छिंदावाड़ा के माध्यमिक शाला कावारास विद्यालय प्रांगण में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम 4 जुलाई को आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष अनंत कश्यप,सरपंच श्रीमती मानकदई कश्यप के द्वारा छत्तीसगढ महतारी और सरस्वती माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर,माल्यार्पण कर, नि: शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, स्लेट, पेंसिल और मुह मीठा कर स्वागत किया।इसके पश्चात सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र ने “कोई न छूटे अबकी बार,हर बच्चा स्कूल के द्वारा” के वाक्यों से सम्बोधित करते हुये छात्रों को नियमित विद्यालय आने और समय पर शाला संचालन करने , नियमित रूप से पढ़ाने व शिक्षा में गुणवत्ता लाने की बात कही।जनपद उपाध्यक्ष अनंत कश्यप ने बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु संकल्प दिलाया और कहा कि शिक्षा से ही गांव का समग्र विकास संभव है।
खंड स्रोत समन्वयक समलू राम कश्यप ने कहा कि सभी अपने दायित्वों को समझे और निर्वाहन करे, जिससे दरभा ब्लॉक शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाई को छू सके।इस अवसर2 पर जनपद उपाध्यक्ष अनंत कश्यप, सरपंच मानकदई, एबीईओ जगदीश पात्र, बीआरसी समलू राम कश्यप, संकुल समन्वयक प्रताप राज,संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक मौजूद रहे।