दोरनापाल, 24 मार्च। हिंदू नववर्ष के मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय दोरनापाल में जय श्री राम के नारे के साथ भव्य शोभायात्रा छात्र- छात्राओं के द्वारा निकाला गया,इस दौरान कलश यात्रा भी विद्यालय की बहनों के द्वारा निकाली गई।
इस शुभ मौके पर नगर के चारो ओर प्रभु श्री राम के जयकारे की आवाज गूंज रहीं थीं, सभी बच्चे और शिक्षक के मुख में भगवान श्री राम का नारा था। इस भव्य शोभा रैली और कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य नगर में सभी हिंदुओं अपने धर्म के प्रति प्रेरित करना है।
इनका योगदान महत्वपूर्ण रहा.
शोभा रैली को सफल बनाने के पीछे विद्यालय की संचालन समिति केशव शिक्षण समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है और विद्यालय के नए प्राचार्य गनपत कश्यप और उनके पूरे स्टाफ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।