जगदलपुर,4 मई। बस्तर को रायपुर रेल से जोड़ने के लिए प्रस्तावित रावघाट-जगदलपुर रेललाइन परियोजना को लेकर रेलवे द्वारा की जा रही कार्यवाही की प्रगति की जानकारी देने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बस्तर के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं भाजपा महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना को दिल्ली बुलाया गया है। केदार कश्यप एवं संतोष बाफना द्वारा बस्तर क्षेत्र के लिए लगातार रेल सुविधा विस्तार की मांग की जा रही थी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में यह बैठक गुरुवार को शाम 5:00 बजे दिल्ली में होगी। बस्तर के स्थानीय नेता केदार कश्यप एवं संतोष बाफना द्वारा निरंतर रावघाट-जगदलपुर परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने की मांग रेलवे विभाग से की जा रही थी।
इस परियोजना की प्रगति एवं कार्ययोजना की जानकारी के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के लिए समय की मांग भी की गई थी।