काकरवाड़ा ग्राम पंचायत में लगा मुक्तिमोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे का जन चौपाल,ग्रामीणों ने बताई समस्या
जनप्रतिनिधि और अधिकारी हवा हवा काम करते हैं,जनता दर -दर भटक रही-नवनीत
जगदलपुर,8 मई। मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद पहुंचे, जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के काकरवाड़ा ग्राम पंचायत जहाँ नवनीत को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में उत्साह दिखा । फिर जनचौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से गांव के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई,मौजूद ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा जिसे नवनीत चांद ने गम्भीरता से सुनी और समस्याओं के निदान को लेकर यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुक्ति मोर्चा के संयोजक एवं जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बस्तर बेटा श्री नवनीत चांद ने कहा कि गांव के विकास के लिए यहां के रहने वाले मूल लोगों से वैचारिक संबंध जरूरी है जबकि जनप्रतिनिधि और अधिकारी हवा हवा काम करते हैं और बिना आधार की बातें करते हैं इसीलिए उनके पास विकास को लेकर आंकड़े बस होते हैं परंतु जमीनी समस्याएं है जो हल नहीं होती इसके लिए ग्रामीण दर-दर भटक रहे परंतु मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस उनके साथ है ।इस अवसर पर पीतम नाग किशन सरकार रामू कश्यप धन सिंह बघेल आदि पदाधिकारी एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।