बड़ी खबर(वीडियो): दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत दो गंभीर.
जगदलपुर,1 नवंबर। (अपडेट)आज तड़के सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक और बस की जबरदस्त भिड़ंत में एक की मौत हो गई। यह हादसा इतना खतरनाक था की बाइक सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया। बाकी तीन युवक को तुरंत डिमरपाल अस्पताल रेफर किया गया जहा इलाज जारी है और स्थिति काफी नाजुक भी बताई जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहूने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना आज तड़के सुबह लगभग साढ़े तीन बजे कमिश्नर ऑफिस के सामने की है। जब दुबे ट्रैवल्स की बस रायपुर से आते हुए बस स्टैंड की ओर जा रही थीं व बस की दुसरी ओर से चार लोग एक ही बाइक में सवार हो कर आ रहे थे।
जॉच उपरांत यह पाया गया की सभी नशे कि हालत में थे। इस हादसे में मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जिसका नाम पंकज यादव बताया जा रहा है जो कि पथरागुडा निवासी है। बाकी तीन का इलाज जारी है, जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
इलाज के दौरान एक और युवक की मौत. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे रायपुर रिफर किया गया है। दोनो मृतक शहर के वीरसवरकर वार्ड के बताए जा रहे है, मृतक का नाम प्रकाश यादव व लालू बताया जा रहा है साथ ही घायल रवि ध्रुव व सूरज दास गंभीर रूप से घायल है। रवि ध्रुव की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल रायपुर रेफर किया गया है।