जगदलपुर,25 अप्रैल। जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक बुरुंध बाड़ा सेमरा पहुंचे मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद, जन चौपाल लगा ,जनता की समस्यायों पर किया जन संवाद -अजय बघेल/संतु मौर्य/नारायण/धनसिंग बघेल/ओम मरकाम
क्षेत्रीय विधायक,विभागीय जिमेदार अधिकारियों की अपने कर्तव्य के प्रति बरती जा रही उदानिता के चलते,ग्राम पंचायत की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे स्थापित कर भू माफियाओं द्वारा गुंडागर्दी कर भय का माहौल उत्पन कर,अवैध रूप से बेचने और खरीदने का चल रहा है। खेल,ग्राम पंचायत वाशियो की शिकायतों पर जिमेदार नही कर रहे है। सुनवाई,न्याय की मांग के लिए, अब होगा संयुक्त संघर्ष का आगाज -नवनीत चांद