संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव की पुन्य तिथि पर श्रद्धांजली अर्पित की
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन एवं नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू के साथ कांग्रेस के पार्षदों ने बस्तर महाराजा स्व प्रवीर चंद्र भंजदेव जी की 56वीं पुन्य तिथि पर श्रद्धांजली अर्पित की
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की स्व महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव आदिवासियों के मसीहा थे और आज भी बस्तर के आदिवासी उन्हें देव पुरुष मानकर पूजा करते हैं
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू पार्षद उदयनाथ जेम्स विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, दयाराम कश्यप,सुशीला बघेल,लता निषाद, बलराम यादव, विजय बढ़ई, सुनिता सिंह, सूर्या पाणी, पंचराज सिंह,ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल, संभागीय सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,एस नीला एवं कांग्रेस के सदस्य उपस्थित रहे