“ऊंट गाड़ी” में पहुंच, महंगाई के विरुद्ध रोष जताया विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा एवं महामंत्री ऋषि तिवारी ने
जयपुर/राजस्थान, 12 दिसंबर। जयपुर राजस्थान में हुआ कांग्रेस का महंगाई के विरुद्ध आयोजित जनजागरण महारैली
पूरे देश के लाखों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर केंद्र की मोदी सरकार के महंगाई के विरुद्ध बिगुल फूंका
महंगाई के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ” जयपुर रैली ” में पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी ( विधि विभाग ) के जिलाध्यक्ष अवधेश झा एवं महामंत्री ऋषि तिवारी ने “ऊंट गाड़ी” के माध्यम से सभा स्थल पर पहुंच कर मंहगाई के विरुद्ध अपना विरोध जताया
विदित हो की जयपुर राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ” मंहगाई के खिलाफ ‘ जन जागरण ‘ ” महारैली का आयोजन किया है जिसे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी , पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी, विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सहित कांग्रेस के अन्य राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे
इस रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देश पर विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ देवा देवांगन के नेतृत्व में विधि विभाग के दर्जनों अधिवक्ताओं का दल जयपुर राजस्थान पहुंचा है