अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन कर खेल भावना से खेले खिलाड़ी- सांसद बैज
जगदलपुर/मारडुम,19 जनवरी । आज बस्तर सांसद दीपक बैज एवं चित्रकोट विधायक राजमान बेंजाम ने ग्राम पंचायत मारडुम में संभाग स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,शुभारंभ अवसर पर शामिल हुए मुख्य अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया,ततपश्चात अतिथिद्वय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व खिलाड़ियों के विशेष आह्वान पर गेंद उछालकर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
व्हालीबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में कहा, प्रदेश में खेल को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अविस्मरणीय कार्य किया जा रहा हैं,श्री बैज ने खिलाड़ियों से अपने कौशल का प्रदर्शन कर खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा,खेलों से व्यक्ति स्वस्थ्य रहता है। साथ ही शरीर भी तंदुरूस्त बना रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इतना ही नहीं खेलों से व्यक्ति तनाव मुक्त भी होता है।
इस कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री दीपक बैज,विधायक राजमन बेंजाम,जनपद उपाध्यक्ष योगेश बैज,सरपंच मारदुम राईमती कश्यप,उप सरपंच बामन,पिलुराम पटेल,बावड़ा राम,दुर्योधन, सिंहासन, भंवर लाल,सीमांचल,मोसुराम, लक्ष्मी निवास पांडे,चैनू सिंह, लिबरू राम,सी एस सी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।