छत्तीसगढ़जगदलपुरबस्तर

मधोता में धाकड़ समाज क्षेत्रीय कार्यकारिणी का हुआ गठन

बस्तर,16 जनवरी। बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मधोता में बस्तर धाकड़ समाज क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह आयोजन ग्राम पंचायत मधोता के शिव मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें ग्राम के प्रमुख पुजारी जिला से आए हुए पदाधिकारियों ने शिव मंदिर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात जिला सदस्यों के द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठजनों को पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया।

मधोता क्षेत्र के अंतर्गत आठ गांव आते हैं जिसमें नवीन पदाधिकारियों को निर्वाचित कर जिम्मेदारी सौंप कर शपथ दिलाई गई साथ ही धाकड़ समाज जिला बस्तर में समाज को संगठित करने अभियान चलाने जनगणना करने सामाजिक निती नियमों का पालन कर कड़े से कड़े नियम लागू करने का निर्णय लिया गया।

नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

धाकड़ समाज क्षेत्र मधोता में समाज पदाधिकारियों का पुनर्गठन किया गया जिसमें आठ क्षेत्र मधोता, खैरगुड़ा, टिकनपाल, बोदरा,पराली नदीसागर,खोटलापाल, सालेमेटा सम्मिलित है जिसमें क्षेत्र अध्यक्ष हाकिम सिंह ठाकुर टिकनपाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर खोटलापाल,ग्राम प्रमुख जम्मू ठाकुर, सुखलाल महेश ठाकुर,मोहन ठाकुर, थबीर ठाकुर,लोकनाथ ठाकुर,बुटुराम ठाकुर,भेलकु ठाकुर
सदस्य हेमकुमार ठाकुर, नीलम ठाकुर,जयसिंह ठाकुर,धनेश्वर ठाकुर,चैतन ठाकुर त्रिनाथ ठाकुर को बनाया गया।

शादी व छटटी कार्यक्रमों में कपड़े के लेनदेन में लगाई प्रतिबंध

धाकड़ समाज जिला बस्तर महाअधिवेशन चपका अधिनियम 2012 के तहत नियम 5 विवाह संस्कार के बिंदु क्र. (द) के सरल क्रमांक – 7 एवं धाकड़ समाज आम सभा 22- 5- 2022 क्षेत्र भानपुरी में आयोजित किया गया था और उपस्थित समाज प्रमुखों द्वारा समाज के होने वाले कार्यक्रमों में कपड़ा लेना – देना प्रतिबंध किया गया है।

समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए हमें प्रयास करना होगा। इसके लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तभी हम इस काम में सफल हो सकते हैं। यह बात धाकड़ समाज के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने रविवार को मधोता शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही।


यह की शादी विवाह में कपड़ा बांटना लेना-देना प्रतिबंध रहेगा । इसमें सदस्यों को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है ।छठी जन्मदिन का रस्म पर भी कपड़ा लेना-देना प्रतिबंध रहेगा।राशि स्वरूप भेंट करें। मरनी घर में गांव पारा के लोग ही कफन ढकेंगे। अन्य गांव के लोग कफन के बदले राशि स्वेच्छानुसार समाज के ग्राम प्रमुख के पास जमा करेंगे।

जमा राशि को ग्राम प्रमुख परिवार के मुखिया को सौंपेंगे यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है अतः समस्त क्षेत्र अध्यक्ष/ सचिव धाकड़ समाज जिला बस्तर को निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से अपने-अपने क्षेत्रों में इस नियम का पालन कर कपड़ा लेनदेन बंद में सहयोग करें। लंबोधर ठाकुर देवीसिंह ओमप्रकाश ठाकुर तुलाराम ठाकुर शंकर सिंह ठाकुर पुरन सिंह ठाकुर राजुराम ठाकुर खेमसिंह ठाकुर लक्ष्मण ठाकुर गोविंद सिंह ठाकुर कृष्णा ठाकुर प्रेमसागर ठाकुर मनोज कुमार जोगेश्वर बद्रीनाथ उरधो भोला पुरन बलदेव सोनसाय चैतन पदमनी तुलाबती साहामनी भागोबाई कुमारी एवं भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!