दोरनापाल,4 नवम्बर। जिले के विद्युत विभाग दोरनापाल में बीते कई महीनो से गलत बिल के आने से उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे है…
मामला नगर पंचायत दोरनापाल का है…उपभोक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने ही मैने 26000 रुपए के बिल का भुगतान की था जिसके बाद मेरा 1560 रुपए बिल बकाया था, लेकिन अक्टूबर माह के बिल में विभाग ने 4127 रूपये का बकाया जोड़कर भेज दिया जिससे इस माह का बिल 8810 रुपए आया जबकि मेरा बिल 6823 रुपए का होता है… और जब मैने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से इसकी जानकारी लेनी चाही तो उनका यही कहना है की उपर से दिक्कत हुआ है हम कुछ नहीं कर सकते…
जब इस विषय पर हमने विभाग के अधिकारीयों से संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क नहीं हो सका…