मगरमच्छ ने महिला के शव को किया क्षत विक्षत.

16 जुलाई को महिला हुई थी लापता, परिजनों के द्वारा किया जा रहा था पता तलाशी
जगदलपुर,21 जुलाई। शौच के निकली महिला का शव 6 दिन के बाद ग्राम रायगोदी इंद्रावती नदी में शव को तैरता हुआ देखा गया, जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मारडूम थाना प्रभारी ने बताया कि 16 जुलाई की रात को महिला घसनिन यादव 66 वर्ष अपने पति के साथ खाना खाने के बाद शौच करने के नाम पर निकली, रात को महिला वापस नही आने पर परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ भी सुराग नही मिलने पर 19 जुलाई को परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया, वही 20 जुलाई को ग्राम रायगोंदी में कुछ मछुवारों ने इंद्रावती नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाया था, लेकिन महिला का शव पानी में तैरता हुआ आकर जाल के चलते फस गया, वही नदी में मगरमच्छों ने महिला के शव को क्षत विक्षत कर दिया, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया।