जगदलपुर

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित वाॅक इन इंटरव्यू पूर्व प्रायोजित ! -अरुण पाण्डेय्

जगदलपुर, 29 दिसम्बर 2021।बस्तर जिले के दरभा, तोकापाल, बास्तानार, बस्तर, बकावंड और लोहण्डीगुड़ा में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वाॅक इन इंटरव्यू का आयोजन बुधवार 29 दिसंबर को शासकीय बहुद्देशीय शासकीय विद्यालय जगदलपुर में किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वाणिज्य और सामाजिक अध्ययन के संविदा व्याख्यता अंग्रेजी, विज्ञान व कला के संविदा शिक्षक और संविदा ग्रंथपाल की भर्ती इस वाॅक इन इंटरव्यू के माध्यम से जानी थी। वाॅक इन इंटरव्यू के तहत सुबह 11 से 12 बजे तक अभ्यर्थियों का पंजीयन, 1 से 2 बजे तक सूची का प्रकाशन कर दावा आपत्ति का निराकरण व अंतिम सूची का प्रकाशन 2 से 4 बजे तक साक्षात्कार व 5 बजे अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

● भर्ती प्रक्रिया में धांधली की गंध ; पुनः विज्ञापन जारी कर बस्तर के युवाओं को समान अवसर दे सरकार

लेकिन इस तरह एक दिन पहले ही जारी अधिसूचना के बाद तत्काल रिक्त पदों को भरने की तेज़ गति की गई प्रक्रिया पर अरुण पाण्डेय् ने इसे पूर्व प्रायोजित बताते हुए भर्ती प्रक्रिया में धांधली की शंका व्यक्त करते हुए समस्त प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कर इसे निरस्त करते हुए पुनः विज्ञापन जारी करके बस्तर के समस्य युवाओं को समान अवसर देते हुए भर्ती प्रक्रिया किए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!