जगदलपुर,10 अगस्त। ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने अबुधाबी (यूएई) में आयोजित चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बस्तर व छत्तीसगढ़ सहित देश को पदक दिलाकर गौरान्वित करने वाली बेटियां तनु प्रिया दत्ता, एंजिन श्रेया सुना व माही डोंगरे का बस्तर की पावनधरा पर किया स्वागत वन्दन अभिनन्दन…
राजीव ने कहा कि हमें आप पर फक्र व नाज़ है हमारी शुभकामनाएं व आशीर्वाद है कि आप अपने माता पिता सहित बस्तर, छत्तीसगढ़ व देश को हमेशा गौरान्वित करते रहे आसमान की सुर्खियों पर आपका नाम हो.
ईविप्रा उपाध्यक्ष व जन-जन के नेता बस्तर माटीपुत्र राजीव शर्मा ने बस्तर की बेटियों एवं बस्तर मार्शल आर्ट अकाडमी के खिलाड़ियों ने वर्ड यूथ मिक्स मार्सल आर्ट चेम्पियनशिप अबुधाबी (यू.ए.ई.) में आयोजित प्रतियोगिता में एंजिन श्रेया सुना रजत पदक, तनु प्रिया दत्ता कांस्य पदक एवं प्रतिनिधित्व करने वाली माही डोंगरे को बस्तर, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को गौरान्वित करने पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं व आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की