संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का स्वागत कर दी मुबारकबाद.
जगदलपुर,19 अक्टूबर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने अपने कार्यालय के सामने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर समाज के जुलूस का स्वागत किया इस मौके पर उन्होंने ने समाज के प्रमुख लोगों एवं धर्मगुरुओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं मुबारकबाद दी इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर हाजी हाशिम खान एवं कमेटी के सदस्यों सहित धर्म गुरुओं का फूल माला पहनाकर मुबारकबाद दी एवं छत्तीसगढ़ राज्य सहित बस्तर के अमन चैन सौहार्द की दुआ मांगी।
इस मौके पर पार्षद विक्रम सिंह डांगी, कमलेश पाठक, अमर सिंह,हरीश साहू, कौशल नागवंशी,हेमू उपाध्याय,पूरण सिंह ठाकुर वरिष्ठ नेता सतपाल शर्मा, योगेश पानीग्राही, अवधेश झा, वेंकट राव,अजय बिसाइ, अरुण गुप्ता,विक्की राव,पापिया गाईन, सुजित नाग विनोद सेठिया,कमल सेठिया,लक्ष्मण कश्यप,हरि कवासी ,गड्डी सिंग,सहित कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।