जगदलपुर

बस्तर के जनहिते य 15 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा का 23 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय का सँयुक्त विशाल घेराव

जगदलपुर,21 नवंबर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में बस्तर जनहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी के नेतृत्व एवं मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक श्री नवनीत चांद के अध्यक्षता में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 नवंबर 2021 को विशाल कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाना है। इसके लिए कृषि मंडी प्रांगण सेंट जेवियर के पास चांदनी चौक का जगह तय किया गया है।

जिन मांगों को लेकर यह घेराव किया जा रहा है किया जाएगा उसमे बस्तर के प्रमुख मांगों में जब जगतू महारा की मूर्ति स्थापित करने सहित बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर को उपराजधानी बनाने ,हाईकोर्ट के खंडपीठ की स्थापना की मांग, बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसल को लेकर हुए नुकसान का मुआवजा देने सहित खराब धान खरीदी की मांग, डीएमएफटी एवं सीएसआर बस्तर विकास की राशि जिले के निवासियों के आवश्यकताओं के प्राथमिकता के आधार पर खर्च करने एवं प्रतिवर्ष जनहित में राशि स्वीकृत आदेश ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग ,

मुक्ति मोर्चा द्वारा ज़ारी किया गया पोस्टर

मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था के निराकरण उपकरण खरीदने एवं रिक्त पदों पर भर्ती की मांग ,जिले एवं ब्लॉक स्तर के अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं के निराकरण जरूरी सुविधाओं की स्थापना एवं अति आवश्यक रिक्त पदों पर भर्ती की मांग , जिले के सभी सरकारी एकल शिक्षक स्कूलों में शिक्षा की अव्यवस्था विभिन्न विभागों में शिक्षकों के अटैचमेंट आदेश को निरस्त कर रिक्त पदों पर भर्ती की मांग, बस्तर संभाग में कार्यरत समस्त विभागों के संविदा कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को सामान काम समान वेतन व नियमितीकरण की मांग,

बस्तर जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर निगम के समस्त वार्डों में निवासरत रहवासियों की प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत संस्थाओं की पूर्ति समस्याओं के निराकरण की मांग, जगदलपुर शहर ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों के जीर्णोद्धार एवं शहर के बाजारों में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने हेतु पार्किंग व्यवस्था व एवं बाजारों में सर्वजनिक मूत्रालय स्थापित करने की मांग, बस्तर के किसानों को डबल फसल हेतु जिले की नदी से लिफ्ट एवं इरीगेशन सिंचाई व्यवस्था स्थापित करने की मांग इसी तरह बस्तर संभाग के सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर एकमुश्त भर्ती के आदेश एवं निजी कंपनियों के पदों पर भी बस्तर के निवासियों की भर्ती किए जाने की मांग,

नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण पर रोक लगाने एवं प्लांट के पदों पर भर्तियां पर बस्तर के निवासियों को अनिवार्य करने की मांग शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवासियों को पट्टा वन अधिकार पट्टा के लंबित प्रकरणों के निराकरण की मांग, अवैध भूमि प्लाटिंग पर सरकार की द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सी कैटेगरी के तहत लंबित रजिस्ट्री ओं को अनुमति प्रदान करने सहित बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना रेलवे एवं एयरपोर्ट से अन्य शहरों से ट्रेन एवं फ्लाइट की विस्तारीकरण करने की मांग प्रमुख हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!