जगदलपुर,30 नवंबर।जगदलपुर नगर मंडल द्वारा मोर बुथ मोर अभियान के तहत बूथ गठन को मौजूद बनाने के लिए प्रतिदिन मंडल के किसी न किसी बुथ का गठन की कार्रवाई की जा रही है बूथो और कार्यकारिणी सदस्य का चयन एवं बुथ कमेटी का गठन समस्त बुथो की बैठक कर सर्वसम्मति से किया जा रहा है संगठन के महापर्व सदस्यता अभियान के पश्चात बुथ कमेटी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई बुथो को सशक्त बनाने के लिए सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
बुथ कमेटी संगठन की सबसे मजबूत इकाई मानकर, सशक्त बूथ बने इस पर संगठन के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं ,।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पार्षद श्री संजय पांडे ने ने बताया भाजपा में बूथ का संगठन सबसे महत्वपूर्ण संगठन होता है ।बुथ के कार्यकर्ता ही भाजपा के आधार के रूप में वार्ड एवं बूथों में कार्य करते हैं और बुथ भाजपा संगठन की सबसे मजबूत इकाई है ।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी अपने बूथों के गठन के साथ विस्तर के कार्य कर रही है बुथ कमेटी का गठन करने का लक्ष्य पार्टी संगठन की ओर से मिला है जिस पर निरंतर गठन का कार्य किया जा रहा है शहर के अलग-अलग क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र स्तर पर जिम्मेदारी दिया गया है।
मैं स्वयं भी अधिक से अधिक बैठक में उपस्थित होकर बूथ कमेटी के गठन की प्रक्रिया को संपन्न कर रहे हैं आज भी नगर के वार्ड शाहिद गुंडाधूर, अंबेडकर ,में बूथ कमेटी का गठन किया गया बूथ कमेटी के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी की नियुक्ति की गई प्रदेश प्रवक्ता श्री संजय पांडे ने सभी नवीन पदाधिकारी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें संगठन कार्य के प्रति प्रेरित किया।
आज की बूथ कमेटी गठन की प्रक्रिया में उपस्थित थे महापौर श्रीमती सफीरा साहू वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत पांडे जी बूथ निर्वाचन अधिकारी श्री योगेश शुक्ला कीर्तन महानदी अमित मेहरा जैकी आत्माराम जोशी किरण दीवान पुष्पा तिवारी रीना राय गायत्री सोनी ,राजेश साव, सुशील प्रसाद , शैलेष श्रीवास्तव वसीम ख़ान उत्पादक बना होगा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।