राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- सच्चाई की जीत होगी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के मामले में राहुल गांधी का समर्थन किया है. उन्होंने भरोसा जताया है कि राहुल गांधी सभी आरोपों से बरी होंगे. उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया है. एक फ़ेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वे ख़ुद 15 बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं और सभी सवालों के जवाब दिए हैं.
रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा है- मैंने ईडी को 23 हज़ार से ज़्यादा दस्तावेज़ दिए हैं, जिसमें मेरी पहले रुपए की कमाई से लेकर आज तक का ब्यौरा है. मेरा मानना है कि सच्चाई की जीत होगी. उन्होंने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाया है और कहा है कि उनकी प्रताड़ित करने की कोशिश सफल नहीं होगी. रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा है- ये सरकार इस तरह की प्रताड़ना से देश की जनता को दबा नहीं पाएगी. इससे हम और मज़बूत होंगे.
उन्होंने कहा कि वे यहाँ हर दिन सच की लड़ाई लड़ने के लिए हैं और देश की जनता उनके साथ खड़ी है. राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेरल्ड मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध मार्च के साथ राहुल गांधी ईडी दफ़्तर पहुँचे हैं. उनके साथ प्रियंका गांधी भी विरोध मार्च में गई थी.