दिल्ली पुलिस के 300 से अधिक कर्मी कोरोना से हुए संक्रमित.
दिल्ली,10 जनवरी। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दिल्ली पुलिस के 300 से अधिक पुलिसकर्मी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
इन संक्रमितों में दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी और क्राइम ब्रांच के एसीपी भी शामिल हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 300 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं जो फ़ोर्स के अलग-अलग यूनिट से हैं और क्वारंटीन हैं. दिल्ली पुलिस में कुल 80,000 पुलिसकर्मी हैं.
हाल ही में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किया था.
इसमें कहा गया था कि पुलिसकर्मी फ़्रंटलाइन वर्कर्स हैं जिनको जनता के बीच अपनी सेवाएं देनी होती हैं इसलिए यह अनिवार्य है कि वो कोविड से बचने के लिए एहतियाती क़दम उठाएं.